इक्कीसवीं सदी की जनसंवेदना एवं हिन्दी साहित्य की पत्रिका
नित्य होता शब्दों का नृत्य
ख़बरें उड़तीं, चर्चे होते
मीडिया बेलगाम जपता
आदम हव्वा के किस्से
भौतिकता साँस लेती
संवेदना लुप्त होती जाती
शब्द शक्तिहीन
सियाह कालिमा केवल
चेहरे पर नाक नहीं
हाथों में कलम छोटी हो गई
अक्षरों का कद
आदमकद से ऊपर उठ गया
दिमागों की बत्ती गुल है
लावारिस अक्षर
सड़क किनारे लगे
लैम्पपोस्ट से ऊर्ज़ा माँगकर
जन्म दे रहे हैं
इक रूहानी इबारत को
लो, बोलने लगे हैं अक्षर
हवाओं में मचा है शोर
सारा माहौल
संवेदनहीन हो चुका था जो
शब्दों से भर गया
अन्तर्जाल है इक उम्मीद
संवेदनशील होने का
एक यत्न!
© 2009 Viina Vij; Licensee Argalaa Magazine.
This is an Open Access article distributed under the terms of the Creative Commons Attribution License, which permits unrestricted use, distribution, and reproduction in any medium, provided the original work is properly cited.
नाम: वीणा विज
शिक्षा: कटनी मध्यप्रदेश में व स्नाकोत्तर, जबलपुर विश्वविद्यालय(एम. एड. में विश्वविद्यालयी स्वर्ण-पदक प्राप्त)
अनुभव: कटनी में बाड्सले स्कूल एवं जालंधर में एपी. जे. स्कूल में भी कुछ समय के लिए अध्यापन.
कवितायें: कॉलेज के समय से ही-पत्रिका व समाचार-पत्रों में कवितायें लिखतीं रहीं. रंगमंच आकाशवाणी व दूरदर्शन के साथ-साथ लेखन-कार्य भी चलता रहा. पंजाबी संस्कृति को सीखने का मौका मिलता रहा. आकाशवाणी जालंधर से अपनी आवाज़ में कविता -पाठ भी कई बार किया. सन 2003 में ह्यूस्टन टेक्सास (यू. एस.) में कवि-सम्मेलन में भागेदारी.
कादम्बिनी
- समय-सुरभि (बिहार)
- डेमोक्रेटिक वर्ल्ड एवं पंजाब केसरी (पंजाब)
- जगमग दीप ज्योति (राज स्थान)
- देवदूत (महाराष्ट्र)
- दैनिक भास्कर (पं-चंडीगढ़) इसके अलावा अंतर्जाल पर भी अभिव्यक्ति और अनुभूति (दुबई)
- साहित्य कुंज (कैनेडा)
- ई-कविता (न्यूयार्क)
- कृत्य (त्रिवेन्द्रम) में भी इनकी कवितायें व कहानियाँ यदा-कदा पढ़ी जा सकतीं हैं.
- 1999 में प्रथम काव्य संग्रह ' सन्नाटों के पहरेदार ' छपा. सन 2004 में प्रथम कहानी संग्रह ' पिघलती शिला ' आथार्स गिल्ड ऑफ इन्डिया के सहयोग से छपी.
सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियाँ: प्रारम्भ से ही भरतनाट्यम नृत्य व नाटकों में गहन अभिरुचि, एवम ढेरों पुरस्कार प्राप्त.
नैशनल कैडेट कोर में सीनियर मोस्ट अंडर ऑफीसर व मध्य प्रदेश को आल इंडिया में रीप्रसेंट करने के लिये बेस्ट कैडेट खिताब प्राप्त.
- 1983 से दूरदर्शन व आकाशवाणी जालंधर से जुड़ाव.
- 2000 तक ढेरों नाटकों टेली-फिल्मों, धारावाहिकों व कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय.
स्टार-प्लस व लिश्कारा चैनलों पर भी स्टार बेस्ट सैलर और 52 किश्तों का धारावाहिक ' वापसी ' किया
यात्राएँ: यू. एस .